Subscribe Us

स्वातंत्र्य दिन भाषण हिंदी | swatantra din bhashan in hindi

स्वातंत्र्य दिन भाषण हिंदी | swatantra din bhashan in hindi 


स्वातंत्र्य दिन भाषण हिंदी
स्वातंत्र्य दिन भाषण हिंदी


स्वातंत्र्य दिन भाषण हिंदी, swatantra din bhashan in hindi

उपस्थित सज्जनो, शिक्षकगण और मेरे सहपाठियो ! आज 15 अगस्त के इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुझे कुछ कहने का अवसर प्राप्त हुआ है, इसलिए मैं आप सभी का आभारी हूँ।

 हम हर साल इस दिनअपने देश की आजादी का उत्सव मनाते हैं। दो-ढाई सौ सालों की लम्बी ग़ुलामी से आज़ादी पाने में हमारे देश के लाखों लोगों की जानें गई हैं। अंग्रेजों से पहली लड़ाईलड़नेवाले बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला से लेकर भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे कईशहीदों की कुर्बानी देकर हमारे देश को 1947 में आजादी मिल पाई।

      आज जब हमारे देश में आदर्श के नाम खिलाड़ी, फ़िल्मी सितारे और अमीरउद्योगपति सामने हैं, तब शहीदों की चमक फीकी पड़ती मालूम हो रही है। ज़रूरत है इस बात की कि भगतसिंह को हमारे बीच आदर्श के रूप में ठीक से स्थापित किया जाए। भगतसिंह से प्रेरणा लेकर इस देश, विश्व और मानवता के लिए कुछ करने की ज़रूरत है।

धरती हरी भरी हो, आकाश मुस्कुराए

कुछ कर दिखाओ ऐसा, इतिहास जगमगाए।

जय हिंद ! जय मानवता !

वाचा ➡️ स्वातंत्र्य दिन घोषवाक्य मराठी
वाचा ➡️ स्वातंत्र्य दिन निबंध मराठी
वाचा ➡️ 15 ऑगस्ट स्वातंत्र्य दिन भाषण मराठी
वाचा ➡️ स्वातंत्र्य दिन भाषण हिंदी
वाचा ➡️ स्वातंत्र्य दिन भाषण इंग्रजी


🔰 आमच्या WhatsApp ग्रुपला "Join" होण्यासाठी लिंक.👇

🔰 Telegram ग्रुपला "Join" होण्यासाठी लिंक.👇

🔰 Facebook page "Join" होण्यासाठी लिंक.👇

🔰 Twitter ला "Join" होण्यासाठी लिंक.👇

🔰 Instagram ला "Join" होण्यासाठी लिंक.👇

▶️ शिक्षकांसाठी महत्वाची वेबसाईट.👇

▶️ आमच्या YouTube चॅनेलला आवश्य भेट द्या.

Post a Comment

0 Comments